- प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक अनूप कुमार सत्पथी ने दिए कड़े निर्देश
- सुरक्षा उपकरणों और नियम अनुपालन पर जीरो टॉलरेंस
इज्जतनगर/लालकुआँ। पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल में लालकुआँ रेलवे स्टेशन स्थित रनिंग रूम में “संरक्षा पहले एवं संरक्षा हमेशा” विषय पर परिचालन संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक अनूप कुमार सत्पथी ने की। संगोष्ठी में उन्होंने ट्रेन संचालन से जुड़े विभागों के पर्यवेक्षकों व कर्मचारियों को सुरक्षा नियमों के प्रति और अधिक सतर्क रहने, गति बढ़ोत्तरी के दौरान सावधानी बरतने तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने के स्पष्ट निर्देश दिए। श्री सत्पथी ने कहा कि रेलवे परिचालन में सुरक्षा सर्वोपरि है और फील्ड स्टाफ से लेकर गेटमैन तक सभी कर्मियों को सुरक्षा नियमों व उपकरणों के उपयोग में हमेशा अद्यतन व अनुशासित रहना आवश्यक है। उन्होंने संगोष्ठी के दौरान विभिन्न विभागों ऑपरेटिंग, लोको, इंजीनियरिंग, सिग्नल व यांत्रिक से आए कर्मचारियों से उनके सुरक्षा कार्यों की बारीकियों को समझा तथा कई प्रश्न पूछकर उनके संरक्षा ज्ञान का मूल्यांकन किया। संतोषजनक उत्तर मिलने पर उन्होंने टीम की सराहना भी की।
संगोष्ठी के दौरान इज्जतनगर मंडल द्वारा तैयार लेवल क्रॉसिंग पुस्तक का श्री सत्पथी ने विमोचन किया। उन्होंने इसे रेलवे सुरक्षा व्यवस्था के लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि यह गेटमैन व फील्ड स्टाफ के लिए एक महत्वपूर्ण संदर्भ दस्तावेज सिद्ध होगी। कार्यक्रम के दौरान आयोजित सेफ्टी क्विज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।.संगोष्ठी के बाद श्री सत्पथी ने लालकुआँ स्टेशन का निरीक्षण कर स्टेशन मास्टर कार्यालय में मौजूद सुरक्षा उपकरणों की गहन जांच की। उन्होंने कर्मचारियों को उपकरणों के कुशल संचालन तथा सुरक्षा मानकों के अनुपालन संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसी दौरान स्काउट एवं गाइड के बच्चों द्वारा यात्रियों को जागरूक करने हेतु संरक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसे उन्होंने जन-सुरक्षा के लिए एक प्रभावी पहल बताया और ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने की बात कही।






