अल्मोड़ा। चितई मंदिर से बाड़ेछीना की ओर जाने वाले कालीधार बैंड पर सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। दो कारों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत के बाद एक मारुति K10 कार अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिर गई। हादसे में सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुँचीं और समय रहते दोनों को सुरक्षित निकालकर जिला चिकित्सालय पहुँचाया। घटना सुबह करीब 11:25 बजे हुई, जब मारुति स्विफ्ट (UK04AE0754) और मारुति K10 (UP32DK6325) के बीच कालीधार बैंड के पास टक्कर हो गई। बाड़ेछीना से अल्मोड़ा की ओर आ रही K10 कार टक्कर के बाद नियंत्रण खो बैठी और सीधी खाई की ओर जा लुढ़क गई।
कार में सवार मोहन सिंह नेगी (58) निवासी आरटीओ हल्द्वानी और उनकी पत्नी राधिका नेगी (52) गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही उपनिरीक्षक पंकज के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम और कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से खाई में फँसे दंपत्ति को सुरक्षित बाहर निकाला गया। दोनों को 108 एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल अल्मोड़ा में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम में उपनिरीक्षक पंकज के साथ कांस्टेबल रवि भारद्वाज, राकेश, हरीश पांडे, कुलदीप, कैलाश राम तथा कोतवाली अल्मोड़ा के रंजीत सिंह शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।






