- काठगोदाम पुलिस ने दो नशेड़ी चालकों को दबोचा
हल्द्वानी। काठगोदाम पुलिस ने नशे में वाहन चलाकर सड़क सुरक्षा को खतरे में डालने वाले दो अलग-अलग मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके वाहनों को सीज कर दिया। यह कार्रवाई एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। बुधवार शाम डायल 112 पर सूचना मिली कि बृजलाल अस्पताल के पास एक डंपर चालक ने तेज रफ्तार में चलाते हुए पीछे से एक कार को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम ने तुरंत घेराबंदी कर आरोपी चालक मनोज सिंह, निवासी मंडलशेरा (बागेश्वर) को शीशमहल के पास पकड़ लिया।

एल्कोमीटर जांच में चालक नशे में पाया गया। डंपर UK05CA1418 को सीज कर लिया गया है। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हुई, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। दूसरे मामले में गुरुवार को काठगोदाम क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चला रहे इशू कश्यप, निवासी राजपुरा हल्द्वानी, को गिरफ्तार किया। उसके विरुद्ध धारा 185 एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई कर वाहन सीज किया गया। दोनों अभियानों का नेतृत्व उपनिरीक्षक दिलीप कुमार ने पुलिस टीम के साथ किया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी और कड़ी की जाएगी तथा जनपद में सड़क सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।






