रामनगर। बीते दिनों सामने आए दो सनसनीखेज हत्याकांडों की गुत्थी नैनीताल पुलिस ने बेजोड़ प्रोफेशनलिज़्म दिखाते हुए सुलझा ली। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने दोनों मामलों में तेजी से जांच करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई की दिशा में अहम कदम बढ़ाया है। पहले मामले में 11 नवंबर को प्रीति नामक युवती की उसके पति अक्षय कुमार द्वारा गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तत्परता से कार्रवाई शुरू की। पूछताछ में आरोपी ने अवैध संबंधों के चलते पत्नी की हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है।
दूसरे मामले में 13 नवंबर को फौजी कॉलोनी निवासी सलीम की हत्या का खुलासा हुआ। मृतक के बेटे ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस जांच में चौंकाने वाला सच सामने आया। घटना में मृतक के ही दो पुत्र नईम और नाजिम शामिल पाए गए, जिन्होंने जमीनी विवाद के चलते पिता की हत्या की थी। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त डंडा भी बरामद किया गया। एसएसपी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई ने न केवल मामलों का खुलासा किया बल्कि अपराधियों को कानून के शिकंजे में भी पहुंचाया।







