हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 31 इंद्रानगर में अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए SOG और वन विभाग की संयुक्त टीम ने 198 नग सागौन की चिरान बरामद की है। मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर पुलिस ने घर से भारी मात्रा में रखी गई सागौन चिरान को जब्त कर आरोपी आसिफ उर्फ शब्बू पुत्र नब्बू मियां को हिरासत में ले लिया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने यह लकड़ी चार दिन पूर्व जंगल से कटवाकर मंगवाई थी।
बरामद सागौन की उत्पत्ति और इससे जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है। टीम ने सागौन प्रकाष्ठ को अपनी अभिरक्षा में लेकर मामले में वन अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में SOG प्रभारी कैलाश तिवारी, उपराजिक डी.एन. पाठक, दरोगा पूरन पाठक, वन विभाग के गणेश पांडे, धर्मेंद्र मेहरा, शुभम शर्मा, लता पाठक, कांता नेगी, कोमल, भुवन खर्कवाल, गणेश सिंह, राहुल कनवाल, दीपक तथा थाना बनभूलपुरा के सीपी लक्ष्मण आर्य और सीपी शिवम कुमार शामिल रहे।







