- अवैध कब्जों की तुरंत पहचान और ध्वस्तीकरण के आदेश, जसपुर से खटीमा तक चलेगी सख्त कार्रवाई
रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर के जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपनी-अपनी परिसंपत्तियों का व्यक्तिगत निरीक्षण करने और जहां भी अतिक्रमण मिले, उसे तुरंत चिन्हित कर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए, ताकि बिना देरी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा सके।

जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि जसपुर से खटीमा तक अवैध कब्जे कतई नहीं चलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सभी उपजिलाधिकारी विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर अवैध अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी सुनिश्चित करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट तथा जिले के सभी उपजिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे। जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अभियान रुकने वाला नहीं है और सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए सख्त और निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।







