देहरादून। उत्तराखंड में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत STF की ANTF ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। बीती रात थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में टीम ने 123 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद करते हुए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद नशीले पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब ₹36 लाख आंकी गई है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के तहत की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देशन में चल रहे इस अभियान में यह एक सप्ताह के भीतर दूसरी बड़ी कार्रवाई है, जिससे नशा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान अब्बास पुत्र मोहम्मद ईशाक (35 वर्ष), निवासी आज़ाद कॉलोनी, देहरादून और मोहम्मद सावेज पुत्र शाहिद (27 वर्ष), निवासी मुस्लिम कॉलोनी, भंडारी बाग, देहरादून के रूप में हुई है।
दोनों आरोपी हेरोइन की सप्लाई बरेली निवासी जाकिर नामक व्यक्ति से लेकर आते थे और देहरादून व आसपास के क्षेत्रों में कॉलेज छात्रों व अन्य लोगों को छोटी मात्रा में बेचते थे। एसटीएफ और नेहरू कॉलोनी पुलिस ने संयुक्त रूप से तस्करों को रंगे हाथ पकड़ा। टीम में एसआई दीपक मैठाणी, हेड कॉन्स्टेबल मनमोहन, कॉन्स्टेबल दीपक नेगी शामिल रहे, जबकि स्थानीय पुलिस की ओर से एसआई जयवीर सिंह और कॉन्स्टेबल नरेंद्र ने सक्रिय भूमिका निभाई। एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि नशे का कारोबार समाज को खोखला कर रहा है, इसलिए पुलिस हर स्तर पर इसे खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने जनता से अपील की कि नशे से दूर रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत एसटीएफ या नजदीकी पुलिस थाने को दें।







