उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में साइबर अपराधियों की एक बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। अज्ञात साइबर ठगों ने जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के नाम और फोटो का दुरुपयोग करते हुए फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया है। इस नकली आईडी से लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर मैसेज के जरिए पैसों की मांग की जा रही है। जिलाधिकारी कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि डीएम प्रशांत आर्य द्वारा किसी भी व्यक्ति से सोशल मीडिया माध्यम से कभी भी धनराशि की मांग नहीं की जाती। फर्जी अकाउंट से की जा रही यह गतिविधि पूरी तरह आर्थिक धोखाधड़ी का प्रयास है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है। प्राथमिकी भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (4) के अंतर्गत दर्ज की गई है। जिलाधिकारी कार्यालय ने बताया कि पुलिस की साइबर विशेषज्ञ टीम इस प्रकरण की गहन जांच में जुटी हुई है। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे इस फर्जी फेसबुक अकाउंट से भेजी जा रही किसी भी रिक्वेस्ट या संदेश पर भरोसा न करें और ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस या जिलाधिकारी कार्यालय को दें। जिलाधिकारी कार्यालय ने जनता को सतर्क रहने और साइबर ठगी से बचाव के लिए जागरूक रहने की सलाह दी है।






