हल्द्वानी। दीपावली पर्व से पहले प्रशासन ने आतिशबाज़ी के अवैध भंडारण पर सख़्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देश पर गठित संयुक्त निरीक्षण दल ने गुरुवार को हल्द्वानी क्षेत्र में पटाखा दुकानों और गोदामों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें भारी मात्रा में नियमविरुद्ध भंडारण का खुलासा हुआ। निरीक्षण के दौरान एक लाइसेंसधारी दुकानदार के पास दुकान के समीप अवैध गोदामों में 1200 किलोग्राम से अधिक पटाखे पाए गए, जबकि एक अन्य दुकानदार के पास भी अनुमेय सीमा से अधिक मात्रा में विस्फोटक सामग्री का अवैध भंडारण किया गया था।
टीम ने मौके पर अवैध गोदामों को तत्काल सील कर दिया। साथ ही उपजिलाधिकारी हल्द्वानी द्वारा संबंधित दुकानदारों के खिलाफ लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु विस्फोटक नियमावली, 2008 एवं अग्नि सुरक्षा प्रावधानों के अंतर्गत कारण बताओ नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। निरीक्षण दल में नगर मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, एसडीएम राहुल शाह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव करीर, तहसीलदार कुलदीप पांडेय, अग्निशमन अधिकारी मनिंदर पाल सिंह और राजस्व विभाग के अधिकारी शामिल रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दीपावली पर्व के दौरान किसी भी प्रकार के अवैध पटाखा भंडारण या बिक्री पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि जन सुरक्षा और अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।






