हल्द्वानी। दीपावली पर्व के मद्देनज़र मिलावटी और असुरक्षित खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए प्रशासन की सख्ती लगातार जारी है। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन तथा जिलाधिकारी नैनीताल के आदेशों के अनुपालन में बुधवार को प्रशिक्षु आईएएस अंशुल भट्ट के नेतृत्व में हल्द्वानी में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने खिलौने बनाने वाली दो निर्माण इकाइयों का निरीक्षण कर उनके दो नमूने जांच के लिए भरे। इसके अलावा शहर की एक प्रतिष्ठित मिठाई दुकान से खोए का नमूना भी लिया गया। अभियान के दौरान बरेली से आ रही एक रोडवेज बस से तीन क्विंटल मिठाई बरामद की गई।

टीम ने मिठाई को मौके पर ही जब्त कर लिया। पूछताछ के बावजूद मिठाई के स्वामित्व का दावा किसी व्यक्ति ने नहीं किया, जिसके बाद उसे कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कार्रवाई में प्रशिक्षु आईएएस अंशुल भट्ट, उपयुक्त कुमाऊं मंडल खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र सिंह कथायत, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी नैनीताल अनिल कुमार मिश्रा, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी हल्द्वानी अभय कुमार सिंह और खाद्य सुरक्षा अधिकारी नंदकिशोर शामिल रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दीपावली पर्व के दौरान खाद्य सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। मिलावट या अस्वच्छ उत्पादन में संलिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।






