हल्द्वानी। थाना बनभूलपुरा के प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार का कोतवाली रामनगर के प्रभारी निरीक्षक के रूप में स्थानांतरण होने पर आज थाना परिसर में भावपूर्ण माहौल में विदाई समारोह आयोजित किया गया।अधीनस्थ पुलिसकर्मियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके कार्यकाल की सराहना की और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार ने साथियों के स्नेह और सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि बनभूलपुरा में तैनाती के दौरान जनता और टीम के सहयोग से कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सफलता मिली।
विदाई के बाद वे कोतवाली रामनगर पहुंचकर नए प्रभारी निरीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा (IPS) द्वारा हाल ही में किए गए तबादला में प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा सुशील कुमार को रामनगर कोतवाली का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है।






