रूड़की। रूड़की में आर्मी इंटेलिजेंस और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक फर्जी सैन्य कर्मी को दबोचा गया, जिसके कब्जे से सेना की वर्दी, नेम प्लेट, नकली आर्मी कार्ड, फर्जी ज्वाइनिंग लेटर और 18 डेबिट कार्ड बरामद हुए हैं। आरोपी खुद को सेना का जवान बताकर कैंट एरिया में घुसपैठ करता था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर संदिग्ध व्यक्तियों पर नज़र रखने के तहत कोतवाली रूड़की पुलिस, CIU और LIU की टीम क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान आर्मी इंटेलिजेंस से सूचना मिली कि सेना की वर्दी पहने एक संदिग्ध व्यक्ति आर्मी क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संयुक्त टीम ने MES गेट के पास से संदिग्ध व्यक्ति को धर दबोचा।
पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान सुरेन्द्र कुमार पुत्र शिशराम निवासी ग्राम कोलसिया, थाना नवलगढ़, जिला झुंझुनू (राजस्थान) के रूप में बताई। आरोपी ने कबूल किया कि वह सेना की वर्दी पहनकर कैंट एरिया में आसानी से प्रवेश करता था और विभिन्न सूचनाएं हासिल करता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली रूड़की में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस व इंटेलिजेंस विभाग यह जांच कर रहे हैं कि आरोपी का आर्मी परिसर में आने का असली उद्देश्य क्या था और वह इस फर्जी पहचान का उपयोग किन गतिविधियों में करता था। फिलहाल सुरेन्द्र कुमार से पूछताछ जारी है और उसके नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है।






