हल्द्वानी। दमुवाढूंगा क्षेत्र की 578 एकड़ भूमि पर मालिकाना हक की प्रक्रिया को लेकर सोमवार को क्षेत्रवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने भूमि को आवासीय और कृषि श्रेणी में विभाजित कर शीघ्र सर्वेयर और कानूनगो की नियुक्ति कर मालिकाना हक की प्रक्रिया को नियमित रूप से संचालित करने और समाधान तक पहुंचाने का निवेदन किया। कुमाऊं कमिश्नर से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में पूर्व प्रधान महेश जोशी, पूर्व प्रधान विजय चन्द्रा, पार्षद प्रतिनिधि वार्ड नंबर 37 हृदयेश कुमार, पार्षद वार्ड नंबर 36 तनुजा जोशी, पन राम, हरीश गौरा, नरेन्द्र कुमार, पंकज अधिकारी और गणेश प्रसाद टम्टा समेत अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि दमुवाढूंगा क्षेत्र में लंबे समय से भूमि के स्वामित्व से संबंधित विवाद और प्रक्रियाएं लंबित हैं, जिससे स्थानीय निवासियों को निर्माण कार्य, ऋण सुविधाओं और कृषि गतिविधियों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रशासनिक स्तर पर त्वरित कार्रवाई कर इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे, ताकि भूमि सर्वेक्षण और स्वामित्व निर्धारण की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ हो सके।






