हल्द्वानी। बनभूलपुरा क्षेत्र में गम का माहौल उस समय छा गया जब लाइन नंबर 16 निवासी मोहम्मद शोएब के इंतकाल की खबर आई। बताया जा रहा है कि शोएब महाराष्ट्र के औरंगाबाद में चार महीने की जमात पर गए हुए थे, इसी दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने पर उनका इलाज चला, लेकिन वह जिंदगी की जंग हार गए। उनके इंतकाल की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मोहम्मद शोएब का पार्थिव शरीर एंबुलेंस से औरंगाबाद से हल्द्वानी लाया जा रहा है, जो देर रात तक पहुंचने की संभावना है। बनभूलपुरा के लोग उन्हें एक मिलनसार और समाजसेवी युवक के रूप में जानते थे, जो सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहते थे। वह पूर्व में पार्षद प्रत्याशी भी रह चुके थे। उनके असामयिक निधन पर मोहल्ले के लोगों और जानने वालों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।






