देहरादून। राजपुर क्षेत्र में हुए सड़क हादसे के वायरल वीडियो पर सख्ती दिखाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने तत्कालीन थानाध्यक्ष राजपुर को निलंबित कर उनके खिलाफ उन्हीं के थाने में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। मामले में मु0अ0सं0 192/25 धारा 281, 324(4) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। विवेचना की जिम्मेदारी निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए एक वरिष्ठ इंस्पेक्टर को सौंपी गई है। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर की टीम ने तत्कालीन थानाध्यक्ष का मेडिकल परीक्षण कराया और ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लैब भेजने की प्रक्रिया शुरू की।
इधर, इस प्रकरण पर कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कमेंट करने और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्णयों पर प्रतिक्रिया देने की जानकारी सामने आई है। इस पर एसएसपी देहरादून ने सभी थाना और शाखा प्रभारियों को कड़े निर्देश जारी किए हैं कि अधीनस्थ कर्मियों को चेताया जाए कि सक्षम अधिकारियों के निर्णयों पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देना आचरण नियमावली और पुलिस मुख्यालय की सोशल मीडिया पॉलिसी का उल्लंघन है। ऐसे मामलों में संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने साफ कहा है कि आदेशों का हर स्तर पर कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए ताकि पुलिस की छवि और अनुशासन पर कोई आंच न आए।






