हल्दूचौड़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दूचौड़ में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का भव्य समापन समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद नैनीताल-उधमसिंह नगर अजय भट्ट, राज्य मंत्री एवं राज्य स्तरीय स्वास्थ्य अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट, विधायक लालकुआं डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.सी. पंत और निदेशक कुमाऊं मंडल डॉ. के.के. पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.सी. पंत ने बताया कि अभियान के दौरान कुल 1,88,199 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। इसमें 59,836 लोगों में हाईपरटेंशन, 56,149 लोगों में डायबिटीज, 11,942 महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर, 28,530 लोगों में ओरल कैंसर और 669 महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग की गई। इसके अलावा 18,474 लोगों की टीबी जांच और 12,292 किशोरियों की स्वास्थ्य जांच की गई। अभियान के तहत 592 निश्चय मित्र और 194 आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए।
सांसद अजय भट्ट ने कहा कि केंद्र सरकार का उद्देश्य है कि हर नागरिक को उत्तम स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिले। राज्य मंत्री सुरेश भट्ट ने निःशुल्क स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की, जबकि विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण पर विशेष बल देते हुए परिवारों से अपील की कि वे घर की महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विजय रोहित दुमका, सेवा पखवाड़े के जिला संयोजक दिनेश खुल्बे, मंडल अध्यक्ष पान सिंह मेवाड़ी, नवीन पपोला, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुधीर कन्याल, ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी डॉ. हरीश चंद्र पांडे, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश ढकरियाल सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ स्वास्थ्य पर्यवेक्षक प्रमोद भट्ट ने किया।







