हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में पुलिस ने चोरी के मामलों का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से 22 तोला सोने के जेवरात बरामद किए गए हैं, जिनकी चोरी लालकुआं और मुखानी क्षेत्र के बंद घरों में सेंध लगाकर की गई थी। मामला तब प्रकाश में आया जब मुखानी क्षेत्र के रहने वाले मनोज पाठक ने घर से सोने के आभूषण और नकदी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने टीमों का गठन किया। जांच में सामने आया कि यही गिरोह लालकुआं क्षेत्र में भी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से दोनों आरोपियों आबिद हुसैन (38) और राजवीर सिंह (28), निवासी डोंगपुरी, गदरपुर को काली मंदिर पुल, गदरपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार चोरों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों नशे के आदी हैं और चोरी का माल स्मैक खरीदने के लिए बेच देते थे। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के शेष जेवर भी बरामद किए। बरामद आभूषणों में सोने की चेन, मंगलसूत्र, कंगन, झुमके, हार, अंगूठी, पायल और अन्य जेवर शामिल हैं। कुल 22 तोला सोना दो अलग-अलग मुकदमों से संबंधित पाया गया। मुख्य आरोपी आबिद हुसैन का आपराधिक इतिहास भी खंगाला गया, जिसमें उसके खिलाफ हल्द्वानी और बनभूलपुरा थानों में कई मुकदमे दर्ज होना सामने आया है। पुलिस अन्य जिलों और राज्यों में भी उसके आपराधिक कनेक्शन की जांच कर रही है। एसएसपी नैनीताल ने टीम की सराहना करते हुए उन्हें 2500 रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।






