हल्द्वानी। आगामी दिवाली पर्व पर उपभोक्ताओं को सुचारु और निर्बाध बिजली आपूर्ति देने के लिए उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने विशेष प्रीवेंटिव मेंटेनेंस कार्य शुरू कर दिए हैं। अधीक्षण अभियंता रवि कुमार राजोरा ने बताया कि लोपिंग, चॉपिंग, केबल बदलने और अन्य आवश्यक मरम्मत कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। इन कार्यों को आरडीएसएस एसेसरीज वर्क के साथ जोड़कर किया जा रहा है, ताकि अतिरिक्त शटडाउन लेने की आवश्यकता न पड़े और उपभोक्ताओं को असुविधा न हो। उन्होंने आश्वस्त किया कि 4-5 अक्टूबर तक सभी काम पूरे कर लिए जाएंगे और दिवाली के दौरान आपूर्ति सुचारु बनी रहेगी।
वही, नवनियुक्त एससी राजोरा ने अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को गुणवत्ता युक्त 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराना और राजस्व वसूली को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करना उनकी सर्वोच्च जिम्मेदारी है। वहीं, जर्जर पोलों की मरम्मत में खानापूर्ति के आरोपों पर उन्होंने कहा कि सभी कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि ऐसे पोलों को चिन्हित कर समयबद्ध तरीके से मरम्मत का प्रस्ताव बनाकर कार्य पूरा किया जाए। अधीक्षण अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे बिजली व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में सहयोग करें, ताकि दिवाली का पर्व रोशनी से जगमग हो सके।






