हल्द्वानी। कुमाऊँ के सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव मतदान के साथ हंगामे और बवाल की खबरों से दिनभर गूंजता रहा। सुबह मतदान शुरू होते ही फर्जी वोटिंग का मामला सामने आया। एनएसयूआई प्रत्याशी कमल बोरा की शिकायत पर पकड़े गए एक छात्र का आई-कार्ड नकली पाया गया, जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद प्रशासन ने हर मतदाता का आई-कार्ड स्कैन कर सत्यापन शुरू कर दिया और सुरक्षा और सख्त कर दी। मतदान के बीच माहौल और भी गरमा गया जब नैनीताल रोड पर एबीवीपी और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के जुलूस आमने-सामने आ गए। पुलिस और एबीवीपी कार्यकर्ताओं में झड़प हुई जिसमें एक पुलिसकर्मी को हल्की चोट भी आई। भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कार्तिक हरबोला और कोतवाल के बीच तीखी नोकझोंक ने स्थिति को और तनावपूर्ण बना दिया।
इसी दौरान कॉलेज परिसर के अंदर उप सचिव पद पर निर्विरोध चुने गए मनोज बिष्ट के साथ मारपीट की घटना ने तनाव को चरम पर पहुंचा दिया। मारपीट में मनोज बिष्ट घायल हो गए और उनका खून बह निकला। छात्र नेता संजय जोशी पर मारपीट का आरोप लगाया गया, जिसके बाद छात्रों ने कार्रवाई की मांग करते हुए बवाल खड़ा कर दिया। सीओ और कोतवाल मौके पर पहुंचे और हालात को काबू करने की कोशिश की। दिनभर चली गहमागहमी और पुलिस की सख्ती के बीच मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। कॉलेज प्रशासन के अनुसार, मतदान समाप्ति तक कुल 3599 छात्रों ने वोट डाला। अब दोपहर तीन बजे से मतगणना शुरू होगी और नतीजों का इंतजार किया जाएगा। हल्द्वानी का यह चुनावी दिन छात्रों के जोश, संगठनों की जंग और सुरक्षा के साये में इतिहास का हिस्सा बन गया।






