संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। जनपद में मतदाता जागरूकता हेतु जिलाधिकारी एंव मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन पर सोमवार को कार्यालय महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र में स्वीप बैठक आयोजन किया गया।
महाप्रबन्धक जिला उद्योग/कॉर्डीनेटर स्वीप विपिन कुमार द्वारा बताया गया कि उक्त बैठक में मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा के दौरान जनपद में विभिन्न संगोष्ठियों का आयोजन, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रतियोगिता, रैली एंव अन्य चुनाव जागरूकता से सम्बन्धित कार्यक्रम के विषयों पर चर्चा की गई जिसका प्रभाव शीघ्र ही जनपद में दिखाई देगा।
इसके तहत ग्रफिक ऐरा,आम्रपाली इंस्टीटयूट लामाचौड, एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी, डीएसबी नैनीताल, पीएनजीपीजी कॉलेज रामनगर, लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज लालकुऑ एंव अन्य तकनीकी एंव उच्च शिक्षण संस्थानों के माध्यम से स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान कैंप संचालन संबधित विस्तृत कार्य योजना पर विचार विमर्श किया गया, यह भी तय किया गया कि कोई भी अर्ह नागरिक का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत होने से वंचित न रह जाये एंव आगामी चुनाव में मजबूत लोकतंत्र जन की भागीदारी के नारे को मजबूत कराने के लिये अधिक से अधिक में स्वीप गतिविधियों का संचालन व 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा वोटरों को अधिक से अधिक शामिल किया जायेगा, तथा जनपद में मतदान शत-प्रतिशत बढाये जाने हेतु एकजुट प्रयास किया जायेगा।
बैठक में निर्वाचन अधिकारी पीसी त्रिपाठी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी विमल पाण्डे, डॉ.आनन्द वर्मा, श्वेता अरोडा, एनएसएस के समन्वय ललित पाण्डे, अंकुर जोशी, सुरक्षा अधिकारी नगर निगम सुरेश अधिकारी आदि मौजूद थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें