हल्द्वानी। वार्ड नंबर 37 के आंतरिक और गड्ढों से जर्जर मार्गों को लेकर लंबे समय से चल रही समस्या अब दूर होने जा रही है। युवा भाजपा नेता एवं पार्षद प्रतिनिधि हृदयेश कुमार ने बुधवार को मेयर गजराज सिंह बिष्ट के समक्ष इन सड़कों के नवनिर्माण और गड्ढामुक्त पुनः निर्माण का प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव पर गंभीरता दिखाते हुए मेयर ने तुरंत संज्ञान लिया और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही के निर्देश जारी किए।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि क्षेत्र की कई आंतरिक सड़कें लंबे समय से जर्जर हालत में हैं, जिससे न सिर्फ आवाजाही में कठिनाई होती है बल्कि बरसात के दिनों में हालात और बिगड़ जाते हैं। इस मसले को लेकर पार्षद प्रतिनिधि हृदयेश कुमार लगातार सक्रिय रहे और अंततः नगर निगम स्तर पर ठोस पहल कराई। मेयर बिष्ट ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही वार्ड 37 के मार्गों का निर्माण कार्य शुरू होगा और लोगों को गड्ढामुक्त सड़कों की सुविधा मिलेगी। निगम प्रशासन के इस कदम से वार्डवासियों में राहत की उम्मीद जगी है और लोग अब सड़क निर्माण कार्यों के जल्द धरातल पर उतरने का इंतजार कर रहे हैं।






