बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल ने अक्टूबर महीने में यात्रियों को बड़ा झटका देते हुए कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द करने की घोषणा की है। रेलवे प्रशासन ने इसे अपरिहार्य कारणों से लिया गया निर्णय बताया है। जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, काठगोदाम–जम्मूतवी एक्सप्रेस (12207) काठगोदाम से 7 और 14 अक्टूबर को तथा जम्मूतवी–काठगोदाम एक्सप्रेस (12208) जम्मूतवी से 5 और 12 अक्टूबर को संचालित नहीं होगी।
इसी तरह काठगोदाम–कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस (12210) काठगोदाम से 6 और 13 अक्टूबर को और कानपुर सेंट्रल–काठगोदाम एक्सप्रेस (12209) कानपुर सेंट्रल से 7 और 14 अक्टूबर को निरस्त रहेगी। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा की योजना बनाते समय ट्रेनों के निरस्तीकरण की जानकारी अवश्य ध्यान में रखें और असुविधा से बचने के लिए अग्रिम तैयारी करें।







