हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इन्द्रानगर से एक 11 वर्षीय मासूम के लापता हो गया है। बच्चे के पिता ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।जानकारी के अनुसार, इफ्तेकार अहमद पुत्र निहाल अहमद निवासी इन्द्रानगर निकट इंटर कॉलेज, थाना बनभूलपुरा ने अपने पुत्र मोहम्मद उजैर (उम्र लगभग 11 वर्ष) के लापता होने की लिखित शिकायत दी है। पिता ने बताया कि उनका बेटा दिनांक 20 सितंबर 2025 की सुबह करीब 9:30 बजे बिना बताए घर से निकल गया था। इसके बाद से वह वापस नहीं लौटा। परिवारजन और रिश्तेदारों ने अपने स्तर पर तलाश की, लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला।
लापता मासूम मोहम्मद उजैर का हुलिया इस प्रकार बताया गया है, रंग गोरा, कद लगभग 4 फुट, काले रंग का कुर्ता-पजामा और पैरों में चप्पल पहने हुए है। परिजनों की चिंता लगातार बढ़ रही है। पीड़ित पिता ने पुलिस से अपने पुत्र की तलाश की गुहार लगाते हुए कहा कि वह अत्यंत परेशान हैं और पुलिस की मदद से ही अपने बेटे को पा सकते हैं। वहीं, पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी है। हल्द्वानी पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को बच्चे के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत बनभूलपुरा थाना या मोबाइल नंबर 9358864112, 9639207452 पर संपर्क करें।






