हल्द्वानी। महिलाओं की सुरक्षा और शहर में अराजकतत्वों पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे “ऑपरेशन रोमियो” अभियान के तहत पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार देर रात तक चली इस विशेष चैकिंग अभियान में नशे में वाहन चलाने वाले 15 चालक गिरफ्तार किए गए, जबकि सार्वजनिक स्थानों पर नशा कर हुड़दंग मचाने वाले 113 लोगों पर कार्यवाही कर ₹31,500 का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 29 वाहन सीज किए गए और 04 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी की गई। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र आर्य, सीओ सिटी नितिन लोहनी और थानाध्यक्षों की टीमों ने हल्द्वानी, मुखानी और काठगोदाम क्षेत्र के मंगल पडाव, मंडी, कैंसर अस्पताल तिराहा, मुखानी रोड और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चैकिंग की। इस दौरान ओवर स्पीड में वाहन चलाने वाले 11 चालकों को भी पकड़कर चालान किया गया।

इसी अभियान के दौरान मुखानी थाना पुलिस ने हनुमान मंदिर के पास काले रंग की स्कॉर्पियो (UK 05E-6775) से तस्करी कर लाई जा रही 72 बोतल (06 पेटी) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। मौके से भरत सिंह और नीरज बिष्ट, दोनों निवासी दयाल बिहार कुसुमखेड़ा, को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ 60/72 अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर वाहन सीज कर दिया गया। नैनीताल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि महिलाओं की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। SSP मीणा ने कहा कि समाज में अशांति फैलाने वालों और नशे में हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहें, यातायात नियमों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।






