अल्मोड़ा। राष्ट्रीय राजमार्ग-87 (नया-109) पर क्वारब पुल के पास लगातार भूस्खलन और बोल्डरों के गिरने से यातायात खतरे में पड़ गया है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए इस मार्ग पर रात्रिकालीन यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है। आदेश के अनुसार 19 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक हल्के और भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। जिला मजिस्ट्रेट एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि क्वारब पुल क्षेत्र में लगभग 200 मीटर लंबाई तक हिलसाइड पर भू-स्खलन जोन बन गया है। यहां बार-बार मलबा और बड़े पत्थर गिरने से सड़क पर खतरा बना हुआ है। सड़क को सुचारू रखने के लिए प्रशासन ने पोकलेन, जेसीबी और टिप्पर मशीनों की मदद से लगातार हिल कटिंग और सोलिंग का काम शुरू किया है, ताकि दिन के समय यातायात बाधित न हो।
डीएम ने स्पष्ट किया कि रात्रिकाल में मार्ग पर वाहनों का संचालन यात्रियों के लिए बेहद असुरक्षित है, इसलिए यह प्रतिबंध आवश्यक है। उन्होंने चेतावनी दी कि आदेश की अवहेलना को गंभीरता से लिया जाएगा और दुर्घटना या यातायात संचालन की जिम्मेदारी संबंधित चौकी और थाना प्रभारी की होगी। हालांकि एंबुलेंस, क्रेन और अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी वाहन को प्रतिबंधित समय में अपरिहार्य स्थिति में मार्ग का उपयोग करना पड़े तो इसकी अनुमति संबंधित उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी या जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी से ली जाएगी।






