हल्द्वानी। जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देश पर प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने नरिमन तिराहा से गौला पुल मार्ग का निरीक्षण किया और सड़क से अतिक्रमण हटाने की प्रगति का जायज़ा लिया। टीम ने पाया कि अधिकांश अतिक्रमण हटा दिए गए हैं और केवल कुछ संरचनाएँ शेष हैं, जिन्हें एक सप्ताह के भीतर स्वेच्छा से हटाने के निर्देश दिए गए हैं। चेतावनी दी गई है कि निर्धारित समय में अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा दीवार (सेफ़्टी वॉल) के निर्माण की स्थिति भी देखी गई। उत्तराखण्ड शहरी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (UUSDA) अब तक 200 मीटर से अधिक दीवार बना चुका है और शेष कार्य में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
प्रशासन का कहना है कि इस मार्ग को पूरी तरह सुरक्षित और टिकाऊ बनाने के लिए सभी एजेंसियां समन्वय के साथ काम कर रही हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग-87 पर नरिमन तिराहा से गौला पुल तक 457.61 लाख रुपये की लागत से 440 मीटर लंबाई और चार लेन चौड़ाई वाली सड़क का निर्माण भी किया जा रहा है। इस कार्य में एक्स्ट्रा वाइडनिंग, जीएसबी, डब्ल्यूएमएम, डीबीएम, बीसी, क्रैश बैरियर और साइनेज जैसी आधुनिक सुविधाएँ शामिल होंगी। साथ ही, पीडब्ल्यूडी द्वारा चार लेन सड़क के निर्माण की टेंडर प्रक्रिया अगले 15 दिनों के भीतर पूरी कर ली जाएगी। निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, एसडीएम राहुल शाह, यूयूएसडीए और पीडब्ल्यूडी की टीम मौजूद रही।






