हल्द्वानी। उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी (यूयूएसडीए) के अभियंताओं, ठेकेदारों और कर्मचारियों ने बुधवार को विश्वकर्मा जयंती हर्षोल्लास और परंपरागत श्रद्धा के साथ मनाई। इस अवसर पर कार्यस्थलों और कार्यालयों में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर विशेष हवन-पूजन किया गया, जिसमें अभियंता, श्रमिक और ठेकेदारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूजन कार्यक्रम में ठेकेदारों और श्रमिकों ने अपने औजारों व मशीनों की पूजा कर व्यावसायिक उन्नति, समृद्धि और परियोजनाओं की सफलता की कामना की।
पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान कार्यस्थल पर भक्ति और उल्लास का वातावरण देखने को मिला। अभियंताओं व कर्मचारियों ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती न केवल श्रद्धा का पर्व है, बल्कि मेहनतकश श्रमिकों और तकनीकी कौशल को सम्मान देने का अवसर भी है।






