रुद्रपुर। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने गुरुवार को कैंप कार्यालय में पंतनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बरसात का मौसम समाप्ति की ओर है, ऐसे में एयरपोर्ट की जद में आ रहे सभी कार्यालय भवनों की शिफ्टिंग कराते हुए उनके ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शीघ्र पूरी की जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने वॉयोटैक निदेशक को आदेश दिया कि एक सप्ताह के भीतर कार्यालय भवन को स्थानांतरित कर ध्वस्तीकरण सुनिश्चित करें। इसी तरह अधिशासी अभियंता विद्युत और पंतनगर विश्वविद्यालय के अधिकारियों को संयुक्त निरीक्षण कर विद्युत लाइनों को शीघ्र शिफ्ट करने के निर्देश दिए। एयरपोर्ट विस्तार क्षेत्र में आ रहे पेड़ों को चिन्हित कर काटने के लिए वन विभाग, उप जिलाधिकारी और विश्वविद्यालय अधिकारियों को संयुक्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।
उन्होंने एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को कार्य योजना तैयार कर सड़क निर्माण प्रारम्भ करने के आदेश दिए। साथ ही एयरपोर्ट परिसर में जलभराव की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग, एनएचएआई और विश्वविद्यालय को संयुक्त रूप से ड्रेनेज सर्वे कर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा, ताकि प्रभावी जल निकासी के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की जा सके। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी यूसी तिवारी, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, पंतनगर एयरपोर्ट निदेशक अनूप गुप्ता, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. अभय सक्सेना, एनएचएआई के पीडी विकास मित्तल, वॉयोटैक निदेशक डॉ. संजय कुमार समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।






