हल्द्वानी। लगातार हो रही बारिश के बीच चोरगलिया क्षेत्र में बड़ा हादसा टल गया। हल्द्वानी-चोरगलिया मार्ग पर सूखी नदी पर बने पुल पर अचानक भू-कटाव होने से सड़क का हिस्सा धंस गया, जिससे पुल पर गहरा गड्ढा हो गया।
खतरे को भांपते हुए पुलिस ने मौके पर तुरंत सुरक्षा बल तैनात कर दिया और मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया। प्रशासन ने वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था शुरू कर दी है, ताकि लोगों को आवाजाही में दिक्कत न हो।










