नैनीताल। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने नैनीताल जनपद में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में नैनीताल में 174 मिमी, हल्द्वानी में 98 मिमी, कैची धाम में 105.5 मिमी और अन्य क्षेत्रों में भी भारी वर्षा रिकॉर्ड की गई। बारिश के कारण जनपद में एक राष्ट्रीय राज्य मार्ग, चार राज्य मार्ग, दो प्रमुख जिला मार्ग और 20 ग्रामीण मार्ग बाधित हो गए हैं। सबसे गंभीर स्थिति गौला, कोसी और नंधौर नदियों में बनी हुई है। गौला का जलस्तर 62302 क्यूसेक, कोसी का 31385 क्यूसेक और नंधौर का 12128.88 क्यूसेक दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान से ऊपर है।

एहतियात के तौर पर गौला बैराज के गेट खोलकर पानी डाउनस्ट्रीम की ओर छोड़ा जा रहा है। विद्युत आपूर्ति भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। हैडाखान, ओखलकाण्डा, अमजड़ मीडार, सुवाकोट और पोखरी क्षेत्रों में बिजली गुल है, जबकि कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति भी ठप हो गई है। चोरगलिया, रामनगर और अन्य इलाकों में नालों में उफान के कारण यातायात पूरी तरह बाधित है। प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं, जबकि संबंधित विभागों द्वारा सड़कों को खोलने का प्रयास तेज कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों के आसपास न जाने और सावधानी बरतने की अपील की है।










