देहरादून। हरबर्टपुर में किराए के मकान में संचालित हो रहे देह व्यापार के धंधे का देहरादून पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। एसएसपी देहरादून को गुप्त सूचना मिलने के बाद सोमवार रात एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और विकासनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने हरबर्टपुर के सोनिया बस्ती में बिजली घर के पास स्थित एक मकान पर अचानक छापेमारी की। पुलिस को मौके से मकान के अलग-अलग कमरों में आपत्तिजनक स्थिति में 2 पुरुष और 2 महिलाएं मिलीं। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मकान के केयरटेकर समेत 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया, जबकि धंधे का मुख्य संचालक राजकुमार मौके से फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार मकान को राजकुमार नाम के व्यक्ति ने किराए पर लेकर देह व्यापार का धंधा संचालित किया। वह बाहरी राज्यों से महिलाओं को बुलाकर उनसे यह काम करवाता था, जबकि केयरटेकर जय नारायण प्रबंधन और पैसों की वसूली का काम संभालता था। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री और नगदी भी बरामद की है। फरार अभियुक्त राजकुमार की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं। इस कार्रवाई में AHTU देहरादून के प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान के नेतृत्व में संयुक्त टीम शामिल रही। गिरफ्तार सभी आरोपितों के खिलाफ अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।










