हल्द्वानी। जनपद में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते विभिन्न नदी-नालों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। देवखड़ी नाला, भाखड़ा नदी (लामाचौड़), रकसिया नाला (दमुवाढूंगा), कलसिया नाला और शेरनाला (चोरगलिया) में पानी का बहाव तेज हो गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नैनीताल पुलिस लगातार अनाउंसमेंट के जरिए स्थानीय लोगों को जागरूक कर रही है, ताकि समय रहते लोग सतर्क रह सकें और किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।
सुरक्षा कारणों से चोरगलिया मार्ग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, जबकि गोला पुल पर भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है। पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे नदी-नालों के आसपास न जाएं और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत 112 आपातकालीन सेवा या 9411112979 पर संपर्क करें।










