नैनीताल। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और मौसम विभाग की भारी से अत्यंत भारी वर्षा की चेतावनी के बीच जनपद नैनीताल में मंगलवार, 2 सितम्बर 2025 को सभी सरकारी, अशासकीय, निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) और समस्त आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नैनीताल वंदना ने आदेश जारी करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए संभावित भूस्खलन, सड़क अवरोध, जलभराव और नदियों-नालों में तेज बहाव जैसे खतरों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

जिलाधिकारी ने सभी शैक्षणिक और प्रशासनिक अधिकारियों को आपदा की स्थिति में अलर्ट मोड पर रहने और त्वरित समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं सड़क निर्माण एजेंसियों को भी आदेशित किया गया है कि किसी भी मार्ग के अवरुद्ध होने पर तुरंत कार्रवाई कर यातायात सुचारु किया जाए। आपदा की स्थिति में सूचना देने के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष नैनीताल के नंबर 05942-231178, 231179 और टोल फ्री नंबर 1077 जारी किए गए हैं।






