देहरादून। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी ताज़ा पूर्वानुमान में 1 से 5 सितम्बर तक उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। विभाग ने विशेष रूप से 2 सितम्बर को नैनीताल, ऊधम सिंह नगर, चम्पावत, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, और चमोली और जिलों में रेड अलर्ट जारी करते हुए अतिवृष्टि, भूस्खलन, त्वरित बाढ़ और बादल फटने जैसी संभावित आपदाओं को लेकर सतर्क किया है। इसी क्रम में जिलाधिकारियों ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी, गैर सरकारी, निजी स्कूलों (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनबाड़ी केंद्रों को 2 सितम्बर को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं।







प्रशासन ने सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी शैक्षणिक संस्था आदेश की अवहेलना न करे, अन्यथा आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार, अतिवृष्टि की स्थिति में नदियों-नालों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि, सड़क मार्गों के बाधित होने और पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन जैसी घटनाएं हो सकती हैं। जिलाधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और बिना आवश्यकता के घरों से बाहर न निकलें।








