देहरादून। उत्तराखंड परिवहन विभाग में रविवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया। विभागीय आदेश के तहत हल्द्वानी, रामनगर, पौड़ी गढ़वाल और टिहरी समेत कई स्थानों पर वरिष्ठ अधिकारियों के प्रमोशन और तबादले किए गए। सबसे अहम बदलाव में संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) हल्द्वानी के पद पर तैनात सुनील शर्मा को प्रमोशन देकर उप परिवहन आयुक्त बनाया गया है। इसके साथ ही डॉ. गुरदेव सिंह, जो अब तक हल्द्वानी में संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, उन्हें स्थानांतरित कर संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) हल्द्वानी बनाया गया है।
पौड़ी गढ़वाल में कार्यरत अरविंद कुमार पाण्डेय को हल्द्वानी का नया संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) नियुक्त किया गया है। रामनगर में सहायक परिवहन अधिकारी (प्रशासन) की भूमिका निभा रहे संदीप वर्मा को काशीपुर स्थानांतरित कर सहायक परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, रामनगर की सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सुश्री रिशु तिवारी को टिहरी में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी पदभार दिया गया है। इसके अलावा कर्णप्रयाग से सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सुरेंद्र सिंह कपकोटी को रामनगर भेजा गया है, जहां वे प्रशासनिक जिम्मेदारियां संभालेंगे।








