हरिद्वार। थाना पिरान कलियर क्षेत्र में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने रिश्तों की नींव को हिलाकर रख दिया है। एक कलयुगी फूफा ने अपनी नाबालिग भतीजी के साथ लगातार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर न केवल उसका भविष्य बर्बाद किया, बल्कि फूफा-भतीजी के रिश्ते को भी शर्मसार किया। पीड़िता के माता-पिता की कुछ साल पहले मौत हो चुकी थी, और वह अपने फूफा के घर रहने आई थी, लेकिन उसके सगे फूफा ने उसकी मासूमियत का गलत फायदा उठाया। घटना की सूचना मिलते ही हरिद्वार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी फूफा को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता की तरफ से शिकायत मिलने पर थाना पिरान कलियर में मुकदमा दर्ज किया गया, जिसमें पॉक्सो एक्ट की कड़ी धाराओं के साथ-साथ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराएं भी लगाई गई हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार ने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और सीडीआर विश्लेषण के आधार पर आरोपी का पता लगाया और हज हाउस के पास पिरान कलियर से उसे गिरफ्तार किया। आरोपी नीटू (30 वर्ष) पुत्र सुरेंद्र, निवासी ग्राम इमलीखेड़ा, थाना कलियर, ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर उसे चुप रहने के लिए मजबूर किया था, लेकिन पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने बताया कि आरोपी लगभग 5-6 महीने से पीड़िता के साथ दुष्कर्म कर रहा था। पीड़िता की मासूमियत और अभिभावकों के न होने का उसने भरपूर फायदा उठाया। गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की और गहन जाँच कर रही है।













