हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस ने एक बार फिर अपने दबंग एक्शन से यह साबित कर दिया है कि अपराधियों के लिए उत्तराखंड की धरती सुरक्षित पनाहगाह नहीं बन सकती। बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान 14 अगस्त को हुई ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना के मुख्य आरोपी अमृतपाल उर्फ़ पन्नू को पुलिस ने लखीमपुर (उत्तर प्रदेश) के भीरा कस्बे से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पन्नू के साथ उसके दो साथी गुरमीत सिंह उर्फ़ पारस और प्रदीप सिंह उर्फ़ शॉकर भी दबोच लिए गए। पुलिस ने मौके से 32 बोर की देशी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए। गौरतलब है कि ब्लॉक बेतालघाट में वोटिंग के दौरान समर्थकों के बीच कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया था। आरोप है कि पन्नू और उसके साथियों ने प्रतिद्वंदी पक्ष पर पिस्टल से अंधाधुंध गोलियाँ दाग दी थीं, जिससे महेंद्र सिंह बिष्ट उर्फ़ गोधन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद से ही पन्नू फरार चल रहा था और पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। SSP प्रहलाद नारायण मीणा ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए विशेष पुलिस टीम गठित की और आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए। थानाध्यक्ष अनीस अहमद की अगुवाई में पुलिस टीम ने लगातार दबिशें दीं, सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सर्विलांस की मदद से अपराधियों की लोकेशन ट्रेस की। आखिरकार बुधवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली जब आरोपियों की थार कार (UK18U 5002) भीरा कस्बे में दिखाई दी। मेडिकल स्टोर पर गुरमीत दवा लेने उतरा ही था कि पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया। गिरफ्तारी के दौरान कोई अप्रिय स्थिति न हो इसके लिए पुलिस ने पूरी योजना के साथ ऑपरेशन को अंजाम दिया।

पुलिस रिकॉर्ड बताता है कि गिरफ्तार आरोपी अमृतपाल उर्फ़ पन्नू पहले भी हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले में वांछित रह चुका है, जबकि प्रदीप सिंह उर्फ़ शॉकर पर मारपीट और धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं। गुरमीत का भी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। इससे पहले पुलिस ने घटना के दिन ही छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर दो वाहनों को सीज किया था। ताज़ा गिरफ्तारी के साथ इस मामले में अब तक कुल नौ आरोपी पुलिस के शिकंजे में आ चुके हैं। SSP नैनीताल ने साफ़ संदेश दिया है कि चुनावी माहौल बिगाड़ने, शांति भंग करने या असामाजिक गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी अपराधियों के खिलाफ इसी तरह कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।












