हरिद्वार। जिले में नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस की सख्त मुहिम लगातार असर दिखा रही है। कोतवाली लक्सर पुलिस ने बुधवार को अभियान के दौरान एक नशा तस्कर और मेडिकल संचालक को धर दबोचकर बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 480 नशीली कैप्सूल, एक मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, लक्सर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने नईम नामक तस्कर को पकड़ा, जिसके पास से भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल मिले।
पूछताछ में उसने नशीली दवा पुहाना भगवानपुर क्षेत्र से लाने की बात स्वीकार की। इसके आधार पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए मेडिकल संचालक अदनान को भी हिरासत में लिया। दोनों आरोपितों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर चल रहे “मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि-2025” के अंतर्गत की गई इस कार्रवाई ने स्पष्ट कर दिया है कि पुलिस नशा तस्करों की कमर तोड़ने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। लगातार सक्रियता और निगरानी से नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों पर शिकंजा कसता जा रहा है।












