कोटद्वार। सोशल मीडिया की आड़ में ठगी के एक संगठित खेल का पर्दाफाश करते हुए पौड़ी पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने खुद को भारतीय सेना का फर्जी अफसर बताकर युवती से दोस्ती की और शादी का झांसा देकर 1.25 लाख रुपये की ठगी कर डाली। मामला कोटद्वार क्षेत्र का है, जहां पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर आपबीती सुनाई। गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद पुलिस टीम ने रानीखेत से आरोपी को दबोच लिया। जानकारी के मुताबिक, पीड़िता की फेसबुक पर आरोपी से दोस्ती हुई। आरोपी ने खुद का नाम कमल बताया और भारतीय सेना में कार्यरत होने का झूठ रचकर युवती का विश्वास जीता।
इसके बाद शादी का झांसा देकर धीरे-धीरे 1.25 लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस विवेचना में यह सामने आया कि आरोपी का असली नाम भानु प्रकाश वर्मा है, जो रानीखेत (अल्मोड़ा) का निवासी है। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि वह पहले उदयपुर के एक होटल में काम करता था और सेना में होने का उसका दावा पूरी तरह फर्जी था। प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने तकनीकी व मानवीय खुफिया जानकारी जुटाकर आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और रानीखेत से उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।














