पिथौरागढ़। जनपद पिथौरागढ़ के ग्राम देवत में बीती रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। मंगलवार तड़के लगभग 1:52 बजे ऊंची पहाड़ी से विशाल पत्थर टूटकर दो मकानों पर गिर पड़ा, जिसमें दिल्ली से आए 12 वर्षीय पूज्य कुमार उर्फ प्रिंस की दबकर मौत हो गई। हादसे के समय घर के भीतर मौजूद अन्य चार लोग भी घायल हुए, जिन्हें समय रहते सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही सीओ गोविन्द बल्लभ जोशी, थानाध्यक्ष जाजरदेवल मनोज पांडे, अग्निशमन अधिकारी दया किशन, फायर रेस्क्यू व एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और भारी मशक्कत के बाद मलबा व पत्थर हटाकर बालक के शव को निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्रवाई शुरू कर दी है।













