बेतालघाट। नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान गुरुवार को वोटिंग के बीच अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से माहौल तनावपूर्ण हो गया। आरोप है कि ब्लॉक प्रमुख पद के एक प्रत्याशी के समर्थकों ने प्रतिद्वंदी पक्ष पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए सशस्त्र हमला किया और जान से मारने की धमकी दी। घटना में महेंद्र सिंह बिष्ट उर्फ गोधन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना में प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही SSP नैनीताल प्रह्लाद मीणा के निर्देश पर थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीश अहमद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में दीपक सिंह रावत उर्फ लटवाल, यश भटनागर उर्फ यशु, वीरेंद्र आर्य उर्फ विक्की, रविंद्र कुमार उर्फ रवि, प्रकाश भट्ट और पंकज पपोला शामिल हैं। पुलिस ने मौके पर भारी बल तैनात कर हालात पर काबू पाया। अधिकारियों ने साफ किया कि चुनावी हिंसा और कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, और दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।














