देहरादून। उत्तराखण्ड में अगले पांच दिनों तक मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है। भारत मौसम विज्ञान विभाग और राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र ने चेतावनी जारी करते हुए अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चम्पावत, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी सहित राज्य के अधिकांश जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश और बाढ़ के खतरे का पूर्वानुमान जताया है। 13 अगस्त को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर, चम्पावत और उधम सिंह नगर में अत्यधिक वर्षा के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट प्रभावी रहेगा। आने वाले दिनों में भी कई जिलों में भारी बारिश और भूस्खलन का खतरा बना रहेगा।
आयोग ने सभी जिलाधिकारियों और संबंधित विभागों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। संवेदनशील मार्गों पर उपकरण पहले से तैयार रखने, स्कूलों में सतर्कता बढ़ाने, पर्यटकों के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में प्रवेश पर रोक लगाने और किसी भी आपदा की स्थिति में तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू करने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही एनएच, पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई, बीआरओ, एनएचएआई समेत सभी सड़क एजेंसियों को मार्ग बाधित होने पर तत्काल खोलने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने जनता से अपील की है कि भारी बारिश की अवधि में अनावश्यक घर से बाहर न निकलें और संभावित बाढ़ व भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों से दूर रहें। आपदा की स्थिति में राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नंबरों 0135-2710335, 0135-2710334, टोल फ्री 1070, 9058441404 और 8218867005 पर तुरंत सूचना दें।






