देहरादून। उत्तराखण्ड में चल रही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया के तहत भारतीय जनता पार्टी ने क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद के लिए अपने अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पार्टी की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समिति की बैठक में सर्वसम्मति से प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाई गई। भाजपा ने यह निर्णय संगठन के दिशा-निर्देशों व स्थानीय जनसमर्थन के आधार पर लिया है।






