हल्द्वानी। पिछले चार दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने हल्द्वानी शहर की संवेदनशील सड़कों की पोल खोल कर रख दी है। बनभूलपुरा रेलवे क्रॉसिंग से गोलापुल को जोड़ने वाली सड़क, जो बीते वर्ष बारिश में क्षतिग्रस्त हो गई थी और इस वर्ष उसके पुनर्निर्माण का कार्य जारी था, एक बार फिर आज भूधंसाव के कारण टूटकर ध्वस्त हो गई। उल्लेखनीय है कि इस मार्ग की संवेदनशीलता को भांपते हुए उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने कुछ दिन पहले ही एहतियातन सड़क को बंद करा दिया था, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हालांकि इसके बावजूद सवाल अब सीधे तौर पर संबंधित विभागों की कार्यप्रणाली पर उठ रहे हैं। यह सवाल ज़रूरी हो गया है कि जब पिछले वर्ष ही यह मार्ग टूट चुका था और सरकार ने बजट भी जारी कर दिया था, तो फिर बारिश के मौसम से पहले इसका निर्माण कार्य पूरा क्यों नहीं किया गया?
स्थानीय लोगों और राहगीरों के अनुसार पिछले महीनों में कई बार अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे, लेकिन विभागीय खींचतान के कारण निर्माण कार्य में अनावश्यक देरी होती रही। इससे जनहित के इस अहम मार्ग का कार्य अधर में लटका रहा और अब बारिश ने एक बार फिर इसकी असलियत सामने रख दी है।मार्ग के दोबारा क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय निवासियों, विद्यालयों और कॉलेजों में जाने वाले छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि समय रहते विभागों ने आपसी समन्वय के साथ काम किया होता, तो आज यह संकट नहीं खड़ा होता। सरकार भले ही विकास कार्यों के प्रति तत्पर दिखती हो, लेकिन यदि ज़मीनी स्तर पर विभागीय उदासीनता और आपसी खींचतान इसी तरह चलती रही, तो जनता के बुनियादी सवालों का समाधान सिर्फ़ कागज़ों तक ही सीमित रह जाएगा।






