हरिद्वार। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी ऑरेंज और येलो अलर्ट को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद हरिद्वार में 5 अगस्त को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। मौसम विभाग ने 4 और 5 अगस्त को जनपद में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई है, जिससे छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जारी आदेश के अनुसार जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों के साथ-साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्र 5 अगस्त को पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।
हालांकि, जिन विद्यालयों में उत्तराखंड बोर्ड की अंक सुधार परीक्षाएं संचालित हो रही हैं, वे यथावत खुले रहेंगे और परीक्षाएं यथानियम संपन्न कराई जाएंगी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि आपदा की स्थिति में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई शैक्षणिक संस्था इस आदेश का उल्लंघन करती है, तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को इस आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।
डीएम मयूर दीक्षित का यह कदम मानसून की विकट परिस्थितियों में छात्रों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए लिया गया है, जिससे किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।






