नैनीताल। जिलाधिकारी वंदना ने सोमवार को रूसी बायपास क्षेत्र में भूस्खलन की recurring समस्या के समाधान को लेकर चल रहे ड्रेनेज सुधार कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जल निकासी की व्यवस्था में गुणवत्ता और फिनिशिंग से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि कार्यों की सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए और निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चेतावनी भरे स्वर में कहा कि यदि कार्य में किसी प्रकार की घटिया सामग्री या लापरवाही पाई जाती है तो न केवल जिम्मेदार अधिकारी पर, बल्कि ठेकेदार पर भी कार्रवाई तय की जाएगी। साथ ही उन्होंने रोड साइड फर्नीचर और वाहनों की पार्किंग सुविधा के लिए विधिवत मार्किंग और शेड निर्माण के निर्देश भी दिए।
रूसी बायपास से नैनीताल तक ई-वाहन शटल सेवा शुरू करने की योजना को भी डीएम ने महत्वपूर्ण बताते हुए जिला पंचायत को निर्देशित किया कि नियमों के अनुसार जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि इस रूट पर मैक्स शटल सेवा के साथ-साथ ई-वाहन शटल सुविधा यात्रियों के लिए एक नया, पर्यावरण-संवेदनशील और आधुनिक विकल्प साबित होगी। शटल सेवा से होने वाली आय का उपयोग रूसी बायपास पर पार्किंग सुविधाओं के रखरखाव में किया जाएगा। भ्रमण के दौरान डीएम वंदना ने तल्लीताल डाट क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण के कार्यों का भी जायजा लिया और अधिशासी अभियंता को शेष कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह कार्य न केवल स्थानीय लोगों बल्कि पर्यटकों की सुविधा के लिए भी बेहद जरूरी हैं और इसमें किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।






