- भूस्खलन से जगह-जगह आया मलबा, नैनीताल पुलिस और आपदा प्रबंधन टीमें मौके पर तैनात
नैनीताल। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण काठगोदाम से भवाली और भीमताल जाने वाले प्रमुख मार्ग पर भूस्खलन की घटनाएं तेज हो गई हैं। कई स्थानों पर भारी मलबा सड़क पर आ जाने के चलते मार्ग बार-बार बाधित हो रहा है, जिससे यातायात प्रभावित हो गया है। प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें पूरी मुस्तैदी के साथ राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। सड़क को सुचारु करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है, हालांकि मौसम की मार और रुक-रुक कर हो रहे भूस्खलन के चलते हालात चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं।
नैनीताल पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अत्यावश्यक कारणों को छोड़कर इस मार्ग पर आज रात्रि यात्रा न करें। पुलिस ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से यह निर्णय बेहद जरूरी है और यात्रियों की सतर्कता ही उनकी सुरक्षा की सबसे मजबूत ढाल है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि 24×7 टीम फील्ड पर मौजूद है और नागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।






