- अनुज्ञप्ति समाप्त होने के बावजूद प्रस्तुत हुए 44 विलेख, उप निबंधक व क्लर्क से भी मांगा गया स्पष्टीकरण
हल्द्वानी। जिला निबंधक एवं अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी के निरीक्षण में निबंधन कार्यालय में दस्तावेज लेखन से जुड़ी गंभीर अनियमितता का खुलासा हुआ है। जांच के दौरान यह पाया गया कि दस्तावेज लेखक अनुज्ञप्ति संख्या 16/2022 की वैधता 31 मार्च 2025 को समाप्त हो चुकी थी, बावजूद इसके संबंधित लेखक द्वारा उसके बाद भी उप निबंधक प्रथम एवं द्वितीय कार्यालयों में करीब 44 विलेख प्रस्तुत किए गए।
ADM शैलेंद्र सिंह नेगी ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए पूछा है कि जब अनुज्ञप्ति वैध नहीं रही, तो किस नियम के तहत दस्तावेज लेखक ने विलेखों का प्रस्तुतीकरण किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में नियमावली के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस गंभीर लापरवाही को लेकर उप निबंधक भावना कश्यप, प्रकाश सिंह बिष्ट और वरिष्ठ रजिस्ट्रेशन क्लर्क दिनेश सिंह चौहान से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही पूरे मामले की जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।






