हल्द्वानी। लाखनमण्डी क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए हुए चुनाव में रोमांचक मुकाबले के बाद मनमोहन गडकोटी ने जीत दर्ज की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विनोद कुमार बजेठा को केवल 7 मतों के बेहद मामूली अंतर से हराकर चुनावी मैदान में बाजी मारी। मतगणना गुरुवार को एच.एन. इंटर कॉलेज, रामपुर रोड, हल्द्वानी में संपन्न हुई। मनमोहन गडकोटी को कुल 528 विधिमान्य मत प्राप्त हुए जबकि विनोद कुमार को 521 मत मिले। यह मुकाबला आखिरी दौर तक बेहद कड़ा बना रहा और अंतिम गणना में ही विजेता की स्थिति स्पष्ट हो सकी। तीसरे प्रत्याशी हेम चंद्र बजेठा को 226 मत प्राप्त हुए। किसी भी मत को निरस्त नहीं किया गया, जिससे मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष मानी गई।

अनार चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने वाले मनमोहन गडकोटी की इस जीत को उनके समर्थकों ने जनसमर्थन की जीत बताया है। वहीं अंगूठी चिन्ह से मैदान में उतरे विनोद कुमार के समर्थक परिणाम को लेकर थोड़े निराश दिखे, लेकिन उन्होंने लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सम्मान करने की बात कही। क्षेत्र में मतगणना स्थल के बाहर सुबह से ही भारी संख्या में प्रत्याशियों के समर्थक एकत्रित थे। नतीजों की घोषणा होते ही मनमोहन गडकोटी के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने ढोल-नगाड़ों के साथ विजय जुलूस निकालकर अपनी खुशी का इजहार किया। निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी कार्मिकों की सराहना की।






