हल्द्वानी। नैनीताल जनपद में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मानसून के मद्देनजर एक बड़ा और संवेदनशील निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर अब अगस्त माह के अंत तक किसी भी आवासीय भवन के अतिक्रमण पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नहीं की जाएगी। यह निर्णय पूरी तरह मानवीय आधार पर लिया गया है, जिससे बारिश के इस संवेदनशील मौसम में आम लोगों को असुविधा से बचाया जा सके।हल्द्वानी के उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस एक माह की अवधि में सभी संबंधित विभाग भौतिक सर्वेक्षण और आपत्तियों के निस्तारण की प्रक्रिया को प्राथमिकता से पूरा करेंगे।
अगस्त के बाद जब मानसून का प्रभाव कम होगा, तभी पूर्ण विधिक प्रक्रिया के अनुरूप अतिक्रमण पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री के इस निर्देश को लेकर सभी विभागों को स्पष्ट आदेश जारी किए गए हैं कि वे नियमानुसार इसका अनुपालन सुनिश्चित करें। यह निर्णय जहां प्रशासनिक दृढ़ता को दर्शाता है, वहीं शासन की संवेदनशीलता और नागरिकों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण को भी रेखांकित करता है। जनपद नैनीताल के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान को अब नियोजित ढंग से आगे बढ़ाया जाएगा, ताकि कानूनी प्रक्रिया के साथ-साथ आम नागरिकों की सुरक्षा और सहूलियत को भी प्राथमिकता दी जा सके।






